बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई बैटरी के साथ होगा अपडेट, मिलेगी ज्यादा रेंज
बजाज अपने बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए बैटरी पैक के साथ अपडेट करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नया बजाज चेतक अधिक रेंज प्रदान करेगा। बताया जा रहा है कि कंपनी पहले बैटरी सेल आपूर्तिकर्ता बदल दिया है। इसकी नई बैटरियों में सेल का निर्माण अधिक ऊर्जा-सघन है, जिससे इनकी रेंज 126 से 136 किलोमीटर तक बढ़ सकती है। कंपनी ने नए बैटरी पैक वाले चेतक स्कूटर की लॉन्च समय-सीमा के बारे में जानकारी नहीं दी है।
त्योहारी सीजन से पहले दे सकता है दस्तक
अपडेटेड बजाज चेतक का डिजाइन मौजूदा मॉडल्स के समान ही रहेगा, लेकिन इसमें कुछ नए रंग विकल्प जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा चेतक 3201 एडिशन जैसा नया TFT कंसोल मिल सकता है, जो इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इसे त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।
स्पेशल एडिशन में भी दी गई थी नई बैटरी
दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले दिनों लॉन्च किए गए बजाज चेतक 3201 विशेष एडिशन मॉडल में भी नई तकनीक वाले 3.2kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया था। यह लिमिटेड एडिशन सिंगल चार्ज में 136 किलोमीटर की रेंज देता है और इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनट का समय लगेगा। इसे एक नए TFT कंसोल और ब्रुकलिन ब्लैक रंग में पेश किया गया। इस स्पेशल एडिशन को 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की विशेष कीमत पर लाॅन्च किया गया था।