बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ सस्ता, जानिए कितने कम हुए दाम
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की कीमत में कटाैती कर दी है। अब इसका प्रीमियम वेरिएंट 22,000 रुपये सस्ता हो गया है। पहले इस स्कूटर की कीमत 1.52 लाख रुपये थी, जिसे अब 1.30 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने बेस वेरिएंट बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 1.22 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) थी। यह TVS i-क्यूब, एथर 450X और ओला S1 प्रो को टक्कर देता है।
इन फीचर्स से लैस है चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक अंडाकार LED हेडलाइट दी गई है। यह फुल-मेटल बॉडी पैनल, बड़े हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, डुअल-टोन सीट, चंकी पिलियन ग्रैब रेल, पतले बॉडी पैनल के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में गोल TFT स्क्रीन उपलब्ध है और 12 इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर डिटेक्शन की सुविधा भी दी गई है।
स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 90 किलोमीटर की रेंज
बजाज चेतक में 3kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 5.3bhp की अधिकतम पावर के साथ 16.2Nm का अधिकतम टॉर्क देने की क्षमता रखती है। कंपनी का दावा है कि इस दोपहिया वाहन की बैटरी सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए यह स्कूटर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है।