
बजाज चेतक का किफायती वेरिएंट अगले महीने देगा दस्तक, जानिए कितनी होगी कीमत
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज मई में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में नया एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश करने जा रही है।
इस किफायती वेरिएंट को मौजूदा अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट के नीचे रखा जाएगा।
यह मौजूदा लाइनअप के समान स्टाइल, आक्रामक डिजाइन, सिंगल सीटिंग व्यवस्था, LED हेडलाइट सेटअप, LED टेललैंप और रियर सीट हैंडल के साथ आएगा।
यह बजाज चेतक भारतीय बाजार में TVS i-क्यूब, ओला S1 X और एथर रिज्टा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करेगा।
फीचर
मौजूदा मॉडल के समान होगा डिजाइन
बजाज ने चेतक के आगामी वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा, जिसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, DRLs के साथ अंडाकार LED हेडलाइट होगी।
इसके अलावा यह फुल-मेटल बॉडी पैनल, बड़े हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, ड्यूल-टोन सीट, चंकी पिलियन ग्रैब रेल, पतले बॉडी पैनल के साथ आएगा।
कीमत को किफायती रखने के लिए इसके फीचर्स में कटौती की जा सकती है। उम्मीद है कि जल्द ही इसके बारे में जानकारी सामने आएगी।
कीमत
इतनी हो सकती है स्कूटर की कीमत
बजाज ने इस साल चेतक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें एक मजबूत 3.2kWh बैटरी पैक दिया गया था। यह एक बार चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
आगामी वेरिएंट किफायती होने के कारण छोटे बैटरी पैक के साथ आएगा, जिसकी रेंज 100 किलोमीटर के आस-पास होनी चाहिए।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है। मौजूदा वेरिएंट की वर्तमान में कीमत 1.23-1.47 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।