Page Loader
बजाज ऑटो बनेगी KTM की मालिक, कर्ज के रूप में लगाए 7,780 करोड़ रुपये 
बजाज ऑटो बनेगी KTM की मालिक

बजाज ऑटो बनेगी KTM की मालिक, कर्ज के रूप में लगाए 7,780 करोड़ रुपये 

May 22, 2025
03:43 pm

क्या है खबर?

बजाज ऑटो अब ऑस्ट्रिया की मशहूर बाइक कंपनी KTM का सबसे बड़ी मालिक बनने जा रही है। बजाज ने यह अधिग्रहण अपनी विदेशी कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स BV (BAIHBV) के जरिए किया है। इस अधिग्रहण के लिए बजाज ऑटो ने आर्थिक संकट में फंसी KTM को 80 करोड़ यूरो (लगभग 7,780 करोड़ रुपये) का कर्ज दिया है, जिसमें से 20 करोड़ यूरो (लगभग 1,950 करोड़ रुपये) पहले ही दिए जा चुके हैं और बाकी जल्द दिए जाएंगे।

काम

बजाज शुरू करेगी फैक्ट्रियां

बजाज अब KTM का कामकाज संभालेगी और कंपनी को दोबारा पटरी पर लाने की जिम्मेदारी निभाएगी। KTM को पैसों की भारी कमी थी, जिससे नवंबर, 2024 में उसे खुद को सुधारने की कानूनी प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। अब लेनदारों की सहमति से 23 मई, 2025 तक उन्हें 30 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। बजाज इसके बाद कंपनी को फिर से चालू करेगी, फैक्ट्रियां शुरू की जाएंगी और नई साझेदारियां की जाएंगी, ताकि KTM की रफ्तार फिर से बढ़े।

योजना

आगे क्या करेगी बजाज ऑटो कंपनी?

बजाज ने KTM के शेयर जब्त होने से बचाने के लिए 8 करोड़ डॉलर (करीब 690 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त कर्ज भी लिया है। इसके साथ ही, बजाज KTM की मालिक कंपनी पियरर AG में भी हिस्सेदारी ले रही है। अब मंजूरी मिलने के बाद बजाज KTM के कामकाज सुधरेगी, तकनीकी विकास करेगी और नए साझेदार ढूंढेगी। इस अधिग्रहण से भारत की पहचान वैश्विक मोटरसाइकिल कंपनियों में और मजबूत होगी और बजाज का नाम भी दुनियाभर में और ऊंचा होगा।