बजाज ने 'फ्रीराइडर' नाम को कराया ट्रेडमार्क, इलेक्ट्रिक बाइक होने की है उम्मीद
बजाज ऑटो ने हाल ही में भारत में 'फ्रीराइडर' नाम के लिए एक ट्रेडमार्क हासिल किया है। यह ट्रेडमार्क आवेदन क्लास-12 के तहत दायर किया गया है। इस क्लास में विभिन्न ऑटोमोबाइल सहित इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं इसलिए अनुमान है कि यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च, 2021 को ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था और इसे 21 जून, 2021 को मंजूरी दी गई थी।
हुस्क्वर्ना के साथ साझा करेगी प्लेटफॉर्म
माना जा रहा है कि बजाज की नई ई-बाइक उसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी, जिसपर हस्कवर्ना की बाइक ई-पिलेन आधारित है। ई-पिलेन आठ किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है और यह 100 किमी की गति प्रदान कर सकती है। इसमें स्वैपेबल बैटरियां भी हैं। इस तरह समान प्लेटफॉर्म होने की वजह से बजाज के बाइक में भी बैटरी, सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेकिंग उपकरण जैसे कम्पोनेंट्स समान हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें नियो-रेट्रो डिजाइन थीम होने की संभावना है।
पहले भी दो नाम पर हुए हैं ट्रेडमार्क
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले मई में भी कंपनी ने भारत में बजाज फ्लोयर और बजाज फ्लूयर नामों का ट्रेडमार्क किया था। अगर लिस्टिंग पर दिए गए विस्तृत विवरण की बात करें तो इसमें 'इलेक्ट्रिक वाहन' लिखा गया था, जिसके अंतर्गत मोटरसाइकिल, स्कूटर, तीन पहिया, और चार पहिया जैसे सारे वाहन आते हैं। ये दोनों नाम भी कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के नाम होने की उम्मीद है।
अभी कंपनी के पास है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर
वर्तमान में बजाज की लाइन-अप में एकमात्र इलेक्ट्रिक वाहन चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हालांकि, देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर विचार कर रही है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की उपलब्धता भारत में केवल दो शहरों तक सीमित होने के बावजूद इसे शानदार सफलता मिल रही है। फिलहाल यह केवल बेंगलुरु और पुणे में उपलब्ध है।
ये है चेतक की कीमत
बजाज की नई ई-बाइक एक लाइफस्टाइल प्रोडक्ट के रूप में हो सकती है और इस प्रकार यह अपेक्षाकृत महंगी होगी। हालांकि, भारतीय बाजार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी मांग को देखते हुए इस बाइक की भी अच्छी डिमांड की उम्मीद है। फिलहाल चेतक के अर्बन मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये हैं। वहीं, इसके प्रीमियम मॉडल की कीमत 1.39 लाख रुपये हैं। ये दोनों कीमत एक्स-शोरूम प्राइस पर है।