बजाज ने हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ा, नवंबर में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी बनी
क्या है खबर?
बजाज ऑटो नवंबर में भारत में सबसे अधिक मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी बन गई है।
नवंबर में बजाज ने कुल 3,38,473 यूनिट्स मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की। इसके सहारे इसने भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल विक्रेता हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। हीरो ने पिछले महीने 3,29,185 यूनिट्स की कुल बिक्री की थी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुल बिक्री में घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों सेगमेंट को शामिल किया गया है।
सेल्स रिपोर्ट
नवंबर में कैसी रही मोटरसाइकिलों की बिक्री?
बजाज ने नवंबर में कुल 3,38,473 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर में 3,84,993 यूनिट्स थी।
इस तरह बजाज को सालाना आधार पर 12 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, बिक्री में यह हीरो मोटोकॉर्प से अब भी 9,288 यूनिट्स आगे हैं।
हीरो ने नवंबर में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 3,29,185 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। नवंबर, 2020 में यह आंकड़ा 541,437 यूनिट्स का था।
निर्यात
मोटरसाइकिलों के निर्यात में कौन रही आगे?
बजाज ऑटो ने अपने निर्यात संख्या में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बावजूद अपनी मोटरसाइकिल की आधी से अधिक बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात की है। इसने 1,93,520 मोटरसाइकिलों को विदेशी बाजारों में भेजा।
दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प लोवर डिसप्लेसमेंट मोटरसाइकिल सेगमेंट की स्पेशलिस्ट मानी जाती है और ज्यादातर बिक्री इसी सेगमेंट में होती है।
फिलहाल हीरो को अक्टूबर महीने की तुलना में मॉर्टसाइकिलों की बिक्री में 35 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
सेल्स रिपोर्ट
दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में आई गिरावट
नवंबर, 2021 में बजाज के दो-पहिया और कमर्शियल वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,58,755 यूनिट्स की रही, जबकि ये पिछले साल 1,98,933 यूनिट्स थी। इससे बजाज को 20 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
वहीं, हीरो की कुल घरेलू बिक्री 3,28, 862 यूनिट्स की रही, लेकिन इसमें भी हीरो को जबरदस्त 43 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
हीरो ने पिछले साल इस दौरान 5,75,957 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की थी। इसमें हीरो के स्कूटरों और मोटरसाइकिलों को शामिल किया गया है।
न्यूजबाइट्स (बोनस इंफो)
70 से ज्यादा देशों में बजाज करती है निर्यात
बजाज ऑटो की शुरुआती 1926 में भारत में हुई थी और आज यह भारत के प्रमुख दो-पहिया और तीन पहिया निर्माताओं में से एक है।
वर्तमान में बजाज के पास 23 से भी ज्यादा मॉडल्स हैं और यह दुनियाभर के लगभग 70 देशों में अपनी मोटरसाइकिल बेचती है।
फिलहाल बजाज इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रही है और KTM ग्रुप के साथ मिलकर जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है।