अगस्त में कैसी रही बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड की बिक्री? जानिए इनकी सेल्स रिपोर्ट
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड ने अपनी अगस्त, 2023 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में सालाना आधार पर बिक्री में 10.66 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए 77, 853 यूनिट्स बेची हैं। दूसरी तरफ बजाज ऑटो ने देश में 2,85,031 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। आइये इन दोनों कंपनियों के सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
अगस्त में कैसी रही बजाज ऑटो की बिक्री?
अगस्त, 2023 में बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट आई है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो को अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री पर 19.85 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 2,85,031 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो अगस्त, 2022 में 3,55,342 यूनिट्स थी। पिछले महीने कंपनी ने 56,617 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल बेची गई 45,970 यूनिट्स की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।
मासिक आधार पर कंपनी को हुआ है फायदा
बजाज ने अगस्त, 2023 में कुल 1,24,211 यूनिट्स का निर्यात किया है, जिससे कंपनी को निर्यात में 1.5 प्रतिशत का फायदा है। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1,21,212 यूनिट्स था। मासिक आधार पर दोपहिया वाहनों की बिक्री में कंपनी को फायदा हुआ है। बता दें कि जुलाई, 2023 में कंपनी ने 2,68,389 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही थी। मासिक आधार पर कंपनी को 6 प्रतिशत फायदा हुआ है।
रॉयल एनफील्ड को बिक्री में हुआ है फायदा
अगस्त, 2023 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड को अपनी बाइक्स की बिक्री पर 10.6 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 77,583 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो अगस्त, 2022 में 70,112 यूनिट्स थी। बता दें कि देश में कंपनी ने देश में 69,393 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं 8,190 यूनिट्स निर्यात करने में सफल रही।
मासिक आधार पर भी हुआ है कंपनी को फायदा
बाइक्स की बिक्री में रॉयल एनफील्ड को मासिक आधार पर भी फायदा हुआ है। जुलाई, 2023 में कंपनी ने 73,117 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले महीने की तुलना में 6.11 प्रतिशत कम है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 4,88,717 यूनिट्स की बिक्री की, जो अगस्त, 2022 में बेची गईं कुल 4,30,799 यूनिट्स से अधिक है। इस तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में हीरो पहले स्थान पर है। दोपहिया वाहन सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर प्लस की सबसे अधिक बिक्री हुई है। पिछले महीने बाइक की 2,38,340 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरे स्थान पर TVS जुपिटर स्कूटर है, पिछले महीने जिसकी 1,76,432 यूनिट्स की बिक्री हुई है।