ऑटोमोबाइल पिनिनफेरिना जल्द उतारेगी नई सुपरकार, कंपनी ने जारी किया टीजर
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी ऑटोमोबाइल पिनिनफेरिना एक नई सुपरकार को पेश करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया है। तस्वीर में कार को पूरी तरह से ढका हुआ दिखाया गया है। इसके बावजूद, तराशा हुआ एक्सटीरियर नजर आता है।
सुपरकार का डिजाइन पिनिनफेरिना बतिस्ता से प्रेरित हो सकता है।
इतालवी वाहन निर्माता के अनुसार, यह सुपरकार सीरीज की पहली कार होगी, जिसे लिमिटेड एडिशन मॉडल के रूप में उतारा जाएगा।
बतिस्ता सुपरकार
कंपनी ने इससे पहले पेश की थी बतिस्ता सुपरकार
डिजाइन हाउस और कोच निर्माता से कार निर्माता बनी पिनिनफेरिना इससे पहले बतिस्ता सुपरकार को डिजाइन और विकसित कर चुकी है।
इस कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गईं हैं, जो 1,900hp का पावर और 1,696 फीट LBS का टॉर्क जेनरेट करती है।
इस कार की टॉप स्पीड 349 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस कार में 120kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है।