BMW की 1,300cc बाइक्स में मिलेगा ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट, जानिए इसकी खासियत
BMW मोटरराड ने हाल ही में R 1300 GS एडवेंचर बाइक को ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट (ASA) के साथ पेश किया है। यह सिस्टम मोटरसाइकिल के 6-स्पीड ट्रांसमिशन में ऑटोमैटिक क्लच कंट्रोल और गियर शिफ्ट की सुविधा प्रदान करता है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि दोपहिया वाहन निर्माता 2025 R 1300 GS के अलावा R 1300 रेंज की अन्य बाइक्स में भी ASA सिस्टम पेश करेगी। इनके मॉडल्स के अगले वर्ष के दौरान आने की उम्मीद है।
1,300cc बॉक्सर इंजन के साथ आएंगे ये मॉडल
वर्तमान में, BMW मोटरराड की R 1250 R, R 1250 RS और R 1250 RT में 1,250cc बॉक्सर इंजन मिलता है। GS का नया 1,300cc बॉक्सर इंजन भविष्य में इन मॉडल्स में आएगा। इसके साथ कंपनी इन टूरिंग मॉडल्स में भी ASA की सुविधा प्रदान करेगी। इस सुविधा से आप हाइवे या शहर की सड़कों पर बार-बार गियर बदलने की परेशानी के बिना बाइक चला सकते हैं, जिससे थकान भी कम होगी।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
ASA सिस्टम की बात करें तो इसमें 2 मोड- M शिफ्ट मोड और D शिफ्ट मोड मिलते हैं। राइडर जब M मोड का चयन करता है, तो वह क्लच लीवर का उपयोग किए बिना, फुट लीवर का उपयोग करके गियर बदल सकता है। इस दौरान RPM नीचे जाने पर ऑटोमैटिक गियर डाउनशिफ्ट कर इंजन को रुकने से बचाता है। दूसरी तरफ D मोड राइडर को फुट लीवर का उपयोग के बिना दोपहिया वाहन में ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट की सुविधा देता है।