Page Loader
ओडिशा के ऑटो चालक ने बेटी की सलाह से बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला ऑटो-रिक्शा 
ओडिशा के ऑटो चालक ने यूट्यूब वीडियो देखकर सौर ऊर्जा से चलने वाला ऑटो-रिक्शा बनाया है (तस्वीर: ट्विटर/@AnmolSharma_ANI)

ओडिशा के ऑटो चालक ने बेटी की सलाह से बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला ऑटो-रिक्शा 

Jul 19, 2023
12:19 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के एक ऑटो चालक ने अपने इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा को सौर ऊर्जा से चलने वाले वाहन में बदलकर सभी को चौंका दिया है। ऑटो में कम बैटरी और चार्जिंग की समस्या के कारण ऑटो चालक श्रीकांत पात्रा ने यह कदम उठाया। इसकी प्रेरणा उसे छठी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी से मिली, जिसने इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा को सौर ऊर्जा से चलने वाले ऑटो-रिक्शा में बदलने के लिए यूट्यूब वीडियो देखने का सुझाव दिया था।

सौर ऊर्जा 

ऑटो-रिक्शा सिंगल चार्ज में देता है 140 किलोमीटर रेंज 

भुवनेश्वर के नयागढ़ जिले के ऑटो चालक पहले डीजल ऑटो-रिक्शा चलाता था, लेकिन इसमें आमदनी बहुत कम होती थी। इसके बाद उसने इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदा था, लेकिन वह भी परेशानी पैदा करने लगा था। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने इसे सौर ऊर्जा से चलने वाले ऑटो रिक्शा में बदल दिया, जो सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर रेंज देता है। ANI से बातचीत में श्रीकांत पात्रा ने कहा, "अब उसकी रोजाना की कमाई 1,300 से 1,500 रुपये हो गई है।"