LOADING...
ऑडी पर्यावरण बचाने के लिए कारों में रिसाइकल मटेरियल का करेगी इस्तेमाल, ये है योजना
ऑडी अपनी कारों में रिसाइकल मेटेरियल का इस्तेमाल करेगी (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी पर्यावरण बचाने के लिए कारों में रिसाइकल मटेरियल का करेगी इस्तेमाल, ये है योजना

Mar 18, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

आज यानी 18 मार्च को विश्व रिसाइकलिंग दिवस मनाया जा रहा है। इसका मकसद पर्यावरण संरक्षण को लेकर नवाचारों को प्रेरित करना है। इसी दिशा में वाहन निर्माता ऑडी ने नया फैसला लिया है। कंपनी अपनी 'मटेरियल लूप' संयुक्त परियोजना को आगे बढ़ाते हुए ऑडी A4 सेडान और Q4 ई‑ट्रॉन मॉडल में रिसाइकल मटेरियल का इस्तेमाल करेगी। अक्टूटर, 2022 में परियोजना के तहत 100 वाहनों को नष्ट किया था और उनसे निकले उपयोगी मटेरियल को अब दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा।

योजना 

रिसाइकल मेटेरियल को लेकर ये है योजना 

ऑडी A4 के लिए डोर के 15,000 अंदरूनी हिस्से बनाने में कॉइल्स रिसाइकल स्टील काम में लिया जाएगा। ऑडी के अनुसार, आगामी सालों में कंपनी रिसाइकल मटेरियल की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है, जिसकी शुरुआत रिसाइकिल किए हुए ऑटोमोटिव ग्लास से होती है। ऑडी का दावा है कि इस रिसाइकल किए गए ग्लास का इस्तेमाल पहले से ही ऑडी Q4 ई-ट्रॉन के उत्पादन में किया जा रहा है।