ऑडी के लिए बिक्री के लिहाज से शानदार रहा बीता साल, बेचीं करीब 8,000 गाड़ियां
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज (5 जनवरी) को अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल भारत में 7,931 लग्जरी कारों की बिक्री दर्ज की है।
यह 2022 में सालभर बिकीं 4,187 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 89 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। साथ ही कंपनी ने बताया कि इस दौरान ऑडी Q3 रेंज उसका सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है।
SUV
कंपनी की SUVs की बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा
कंपनी ने बताया कि पिछले साल ऑडी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बिक्री में 174 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
इस साथ ही भारत में जर्मन ऑटोमेकर के लिए ई-ट्रॉन रेंज सहित परफॉर्मेंस और लाइफस्टाइल कारों की बिक्री में 40 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
ऑडी ने पिछले साल 3 नई लग्जरी कार- ऑडी Q 3 स्पोर्टबैक, Q 8 ई-ट्रॉन और Q 8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन लॉन्च की थी।
बयान
कंपनी बढ़ा रही बिक्री नेटवर्क
ऑडी ने बताया कि उसका यूज्ड कार व्यवसाय में भी पिछले साल 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए कंपनी इस साल यूज्ड कार के सेंटर्स का विस्तार करने की योजना बना रही है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "वर्ष 2023 हमारे लिए एक और सफल वर्ष रहा है।"
उन्होंने बताया कि बिक्री नेटवर्क में विस्तार के लिहाज से इस साल के अंत तक कुल 64 टच-प्वाइंट और ऑडी अधिकृत 25 शोरूम हो जाएंगे।