ऑडी बंद करेगी अपनी TTS कूपे कार का उत्पादन, पेश किया गाड़ी का स्पेशल मेमोरियल एडिशन
लग्जरी कार कंपनी ऑडी अपनी TTS कूपे कार का उत्पादन बंद करने वाली है। अब कंपनी ने इस गाड़ी को स्पेशल मेमोरियल वेरिएंट में पेश कर दिया है। इसकी केवल 100 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। यह गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी अलग होगी। लिमिटेड एडिशन वाली इस स्पोर्ट्स कार में ब्रॉन्ज एक्सेंट के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी के अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। इसमें ADAS तकनीक भी है।
कैसा है ऑडी TTS का लुक?
लेटेस्ट कार ऑडी TTS मेमोरियल एडिशन का लुक इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान रखा गया है। इसमें एल्युमिनियम इन्सर्ट्स के साथ मैट ब्लैक शेड में सिंगल-फ्रेम ग्रिल, यूनिक ब्रॉन्ज-कलर्ड ऑडी स्पोर्ट 20-इंच एल्युमीनियम व्हील्स और साइड पैनल्स पर ब्रॉन्ज लोगो जैसे नए फीचर्स हैं। कंपनी ने इसे ग्लेशियर व्हाइट मेटैलिक, मिथोस ब्लैक मेटैलिक और क्रोनोस ग्रे मेटैलिक रंगों के विकल्प में पेश किया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है।
मिलेगा 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन
ऑडी TTS मेमोरियल एडिशन में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, चार-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो "क्वाट्रो" ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 228hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में ADAS तकनीक, अटेंशन असिस्ट फंक्शन, मल्टीकोलिशन ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम ऑडी साइड असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
गाड़ी में मिलेगा 2-सीटर केबिन
अंदर की तरफ ऑडी TTS मेमोरियल एडिशन में स्पोर्टी 2-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, कॉन्ट्रास्टिंग ब्रॉन्ज-कलर्ड स्टिचिंग और ग्रे पाइपिंग और रेसिंग-स्टाइल बकेट सीट्स के साथ लेदर की सीटें दी गई हैं। इस गाड़ी में खास वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12-स्पीकर बैंग और ओल्फसेन प्रीमियम साउंड सिस्टम और नेविगेशन प्लस के साथ इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। इस गाड़ी के सेंटर कंसोल पर इसे एक अनोखा डिजाइन भी दिया गया है।
क्या होगी इस लिमिटेड एडिशन कार की कीमत?
ऑडी TTS मेमोरियल एडिशन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होगी।
1998 में लॉन्च हुई थी ऑडी TTS
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लग्जरी कार TTS ऑडी की लाइनअप में उपलब्ध सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक रहा है। कंपनी ने इस गाड़ी को पहली बार 1998 में लॉन्च किया था। यह गाड़ी 24 आवर्स ऑफ ले मैंस और डॉयचे टूरेनवेगन मास्टर्स (DTM) जैसी रेसिंग इवेंट्स का खिताब अपने नाम कर चुकी है। 25 सालों तक इस गाड़ी की बिक्री करने के बाद कंपनी इसे बंद कर रही है।