इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आएंगी ऑडी की कई गाड़ियां, A5 और A4 जैसे मॉडल शामिल
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ऑडी 2026 तक कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ऑडी A4, A5 और Q6 SUV को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी 2033 तक अपनी सभी ICE गाड़ियों का उत्पादन बंद करने वाली है और धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारने वाली है। इस बात की पुष्टि कंपनी ने की है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
ऑडी A4 इलेक्ट्रिक: कीमत करीब 50 लाख रुपये
डिजाइन की बात करें तो ऑडी A4 सेडान कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, एक चौड़ी, क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई हैं। इसमें फुल डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। गाड़ी में 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है, जो फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
ऑडी A5 इलेक्ट्रिक: कीमत लगभग 60 लाख रुपये से शुरू
ऑडी अपनी मौजूदा ऑडी A5 सेडान को ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, चौड़ी सिंगल-फ्रेम ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और वाइड एयर स्कूप दिए गए हैं। इनके किनारों पर ORVM, ऐरो कट डिजाइन और 21-इंच के पहिए दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 95kWh की बैटरी मिल सकती है, जो इसे सिंगल चार्ज में 450 से 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
ऑडी Q6 इलेक्ट्रिक SUV: कीमत 80 लाख रुपये से शुरू
ऑडी Q6 इलेक्ट्रिक कार में एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। इसके पावरट्रेन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 104kWh की बैटरी पैक को जोड़ा जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आपको बता दें कि ऑडी मोटर कपंनी पर मालिकाना हक फॉक्सवैगन ग्रुप का है। ऑडी की स्थापना 1910 में हुई थी और 1965 से यह फोक्सवैगन ग्रुप का हिस्सा है। ऑडी, फॉक्सवैगन ग्रुप के तहत अपनी लग्जरी कार का निर्माण करती है। दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर 1968 में ऑडी 100 कार का निर्माण किया, जिसे खूब पसंद किया गया था। ऑडी के अलावा, बेंटली, बुगाटी, लेम्ब्रोगिनी, स्कोडा और डुकाटी जैसे ब्रांड भी फॉक्सवैगन ग्रुप का हिस्सा हैं।