Page Loader
ऑडी से लेकर BMW की लग्जरी कारों पर लाखों की छूट, जानिए कितना फायदा 
दिवाली पर लग्जरी कारों पर भारी छूट दी जा रही है (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी से लेकर BMW की लग्जरी कारों पर लाखों की छूट, जानिए कितना फायदा 

Oct 23, 2024
10:07 am

क्या है खबर?

पिछले कुछ महीनों से बिक्री में आई गिरावट और साल के अंत में स्टॉक को खत्म करने के लिए लग्जरी कार निर्माता त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही हैं। ऐसे में ऑफर का फायदा उठाकर आप भी इस दिवाली लग्जरी कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस दौरान कुछ गाड़ियों पर तो इतनी छूट दी जा रही है, जितनी एक सामान्य कार की कीमत होती है।

ऑडी 

ऑडी की इन कारों पर होगी 5.5 लाख रुपये तक की बचत 

अगर, आप ऑडी की आकर्षक और आरामदायक SUV Q3 को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि इस चुनिंदा वेरिएंट्स पर 5 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है। 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ऑडी Q3 की शुरुआती कीमत 44.25 लाख रुपये है। दूसरी तरफ ऑडी Q5 को 5.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ घर ले जा सकते उपलब्ध हैं। भारत में इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 65.51 लाख रुपये है।

बड़ी बचत 

ऑडी की इन गाड़ियों पर महाबचत 

जर्मन कार निर्माता ऑडी इस महीने अपनी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार और A6 पर सबसे ज्यादा 10 लाख रुपये तक की छूट पाने का मौका दे रही है। इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत क्रमश: 1.15 करोड़ रुपये और 64.41 लाख रुपये है। इसी प्रकार कंपनी अपनी ऑडी A4 सेडान पर भी 8 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। इस गाड़ी को भारतीय बाजार में 46.02 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

मर्सिडीज-बेंज और BMW

मर्सिडीज-बेंज और BMW की गाड़ियों पर मिलेगा इतना फायदा 

मर्सिडीज-बेंज त्योहारी सीजन में GLC पर 3.5-5 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 75.90 लाख रुपये है। इसी प्रकार मर्सिडीज-बेंज C200 को 7-9 लाख रुपये तक के फायदे के साथ खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 61.85 लाख रुपये है। इसके अलावा BMW i4 और BMW X5 पर क्रमश: 8 लाख और 10 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 72.50 लाख और 96 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।