ऑडी ने शुरू किया देश का पहला अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन, मिलेगी ये सुविधाएं
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में देश का पहला अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है।
चार्ज जोन के सहयोग से विकसित किए गए 450kW क्षमता के अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग 'ई-ट्रॉन हब' में 500amp की एक हाई-पावर गन है, जो 360kW तक का आउटपुट देने सक्षम है, जिससे इलेक्ट्रिक कार तेजी से चार्ज हो सकेंगी।
ऑडी ई-ट्रॉन मालिक अगले साल मार्च तक 'ई-ट्रॉन हब' पर मुफ्त चार्जिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
सुविधाएं
तेजी से चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार
अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अनुकूल और खुला है। यहां ऑडी ई-ट्रॉन कार मालिकों के लिए प्रीमियम कॉफी वाउचर और चार्जिंग के दौरान आराम करने के लिए एक आरामदायक लाउंज क्षेत्र भी बनाया है।
EV चार्जिंग स्टेशन पर 114 kWh बैटरी से लैस ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन को महज 26 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।
इस स्टेशन से रेंज की समस्या दूर होने के साथ कम समय में चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
एक्सेस
ऐप के माध्यम से कर सकेंगे सुविधाओं को एक्सेस
कंपनी ने खुलासा किया है कि नया अल्ट्रा-फास्ट EV चार्जिंग स्टेशन सोलर रूफ के साथ ग्रीन एनर्जी पर चलता है। स्टेशन की सुविधाओं को 'मायऑडी कनेक्ट' ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
ऑडी इंडिया ने यह भी साझा किया कि कंपनी ने देशभर के 73 शहरों में महत्वपूर्ण स्थानों पर 140 से अधिक चार्जर स्थापित किए हैं।
कंपनी अपने ऐप पर 'चार्ज माई ऑडी' सर्विस भी दे रही है, जिससे चार्जिंग स्टेशन का पता लगाना आसान है।