ऑडी को पहली छमाही की बिक्री में हुआ नुकसान, कंपनी ने बताया यह कारण
ऑडी ने इस साल की पहली छमाही के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, कंपनी ने जनवरी से जून के बीच 2,477 लग्जरी कार बेची हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में बिकीं 3,473 गाड़ियों की तुलना में 28.68 फीसदी कम है। इस साल की पहली तिमाही में बिक्री 1,046 और दूसरी तिमाही में 1,431 रही है। यह आंकड़ा पिछले साल की पहली तिमाही (1,950) से 46.36 फीसदी और दूसरी तिमाही (1,523) से 6.04 फीसदी कम है।
कम बिक्री के लिए कंपनी ने बताया यह कारण
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो रहा है। यह पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में अधिक बिक्री संख्या से स्पष्ट होता है।" ऑडी को भरोसा है कि दूसरी छमाही के दौरान यह समस्या पूरी तरह से हल हो जाएगी। उन्हें आने वाले महीनों में आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है, जिससे ऑडी भारत में अपनी लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेगी।
यूज्ड कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
लग्जरी कार निर्माता का यूज्ड कार व्यवसाय ऑडी अप्रूव्ड प्लस को दूसरी तिमाही में 33 फीसदी की बढ़त मिली है, जो पहली तिमाही की 11 फीसदी की बढ़त से काफी अधिक है। ऑडी ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मई में Q7 SUV का बोल्ड एडिशन लॉन्च किया था। यह कॉस्मेटिक बदलाव और ब्लैक स्टाइलिंग संकेतों के साथ एक स्पोर्टी बाहरी डिजाइन में आता है। इस गाड़ी की कीमत 97.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।