ऑडी Q7 का बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी Q7 SUV का बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन 4 नए बाहरी रंगों- ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में उपलब्ध होगी। ऑडी Q7 के बोल्ड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव और ब्लैक स्टाइलिंग संकेतों के साथ एक स्पोर्टी बाहरी डिजाइन दिया गया है। बता दें, इसी महीने कार निर्माता ने ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक के बोल्ड एडिशन लाॅन्च किए थे।
बोल्ड एडिशन के एक्सटीरियर में यह किया है बदलाव
ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन में चमकदार काली ग्रिल, आगे-पीछे ब्लैक-आउट ऑडी लोगो और ब्लैक-आउट विंडो सराउंड, ORVMs और रूफ-रेल शामिल हैं। साथ ही लग्जरी कार में मैट्रिक्स LED हेडलैंप और 19-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा केबिन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 19-स्पीकर B&O साउंड सिस्टम के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। SUV में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट प्लस, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 7 अलग-अलग ड्राइव मोड जैसी सुविधाएं भी हैं।
इतनी है बोल्ड एडिशन की कीमत
Q7 बोल्ड एडिशन में 3.0-लीटर V6 इंजन दिया गया है, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 335bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस है। यह SUV 250 किमी/घंटा की टॉप गति के साथ केवल 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इस गाड़ी की कीमत 97.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।