Page Loader
नीरज चोपड़ा ने खरीदी ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस, जानिए इसकी खासियत 
नीरज चोपड़ा ने ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस खरीदी है (तस्वीर: एक्स/@Neeraj_chopra1)

नीरज चोपड़ा ने खरीदी ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस, जानिए इसकी खासियत 

May 26, 2025
12:41 pm

क्या है खबर?

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के कारों के बेड़े में ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस शामिल हो गई। उन्हें लग्जरी कार की डिलीवरी भी मिल गई। चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'अन्य बच्चों की तरह मुझे भी हमेशा से कारों का शौक रहा है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा पल भी सच हो सकता है। ऑडी परिवार का हिस्सा बनकर खुश हूं।'

ट्विटर पोस्ट

नीरज चोपड़ा ने दी पोस्ट कर जानकारी 

कस्टमाइजेशन 

गाड़ी को कराया है कस्टमाइज

ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा की ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस कस्टमाइजेशन के साथ आती है, जिसमें नीले रंग की लेजर हेडलाइट्स हैं। ये लाइट्स 600-मीटर तक दृश्यता बढ़ाती हैं, जिससे प्रदर्शन और सुरक्षा में वृद्धि होती है। इसमें ब्रेक कैलिपर्स को नीले रंग से रंगा गया है, जो बाहरी हिस्से को एक अलग ही लुक देता है। केबिन में सीटों पर नीले रंग की सिलाई की है और सीट बेल्ट इसी रंग के हैं।

कीमत 

इतनी है इस ऑडी कार की कीमत

यह हाई-परफॉरमेंस SUV में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 6,45bhp की पावर और 850Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी की क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव तकनीक और 8-स्पीड AT गियरबॉक्स मिलता है। इसकी अधिकतम गति लगभग 305 किमी/घंटा है और यह केवल 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। इस लग्जरी कार के बेस मॉडल की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है, लेकिन कस्टमाइजेशन के बाद चोपड़ा के वर्जन की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।