ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस फेसलिफ्ट कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी कल (17 फरवरी) RS Q8 परफॉर्मेंस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। यह केबिन के बाहर और अंदर दोनों तरफ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएगी।
ऑडी RS Q8 फेसलिफ्ट को V8 इंजन के साथ फीचर से भरपूर सिंगल वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
लॉन्च होने के बाद यह भारत में लेम्बोर्गिनी उरुस SE और पोर्श केयेन GTS जैसी लग्जरी कारों के साथ-साथ मासेराती की गाड़ियों को टक्कर देगी।
बदलाव
इन फीचर्स से लैस होगी RS Q8 फेसलिफ्ट
डिजाइन में बदलावों की बात करें तो आगामी RS Q8 फेसलिफ्ट में व्हील्स को नई स्टाइलिंग के साथ अपडेटेड फ्रंट फेसिया और नई ऑल-LED लाइटिंग की पेशकश की जाएगी।
लेटेस्ट कार के केबिन में नई स्पोर्ट्स सीट्स, ड्यूल-स्क्रीन,4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट की सुविधा है।
इसके अलावा गाड़ी में ड्राइवर असिस्ट सिस्टम और आकर्षक बैज मिलता है, जो इसे नर्बुर्गरिंग में सबसे तेज SUV के रूप में प्रदर्शित करता है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
ऑडी RS Q8 फेसलिफ्ट को 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलेगा, जो 640bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
यह मौजूदा मॉडल की तुलना में 40bhp अतिरिक्त पावर और 50Nm अधिक टॉर्क देता है। यह SUV 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
यह कार नर्बुर्गरिंग को 7.36 मिनट में पार करने वाली सबसे तेज SUV का खिताब भी रखती है। इसकी कीमत लगभग 2.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।