Page Loader
ऑडी RS Q6 ई-ट्रॉन में मिलेगा पोर्शे मैकेन का टर्बो पावरट्रेन, अगले साल देगी दस्तक 
ऑडी RS Q6 ई-ट्रॉन को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी RS Q6 ई-ट्रॉन में मिलेगा पोर्शे मैकेन का टर्बो पावरट्रेन, अगले साल देगी दस्तक 

Jun 22, 2024
12:57 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता ऑडी अगले साल RS Q6 ई-ट्रॉन को पेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो यह ऑडी का अगला इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस मॉडल होगा, जो SQ6 की तुलना में अलग और बोल्ड है। इसमें पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक के समान मुख्य चेसिस, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के साथ प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक ((PPE) आर्किटेक्चर का उपयोग किया है। यह शक्तिशाली पावरट्रेन के साथ आएगी और इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQE, BMW iX1 और वोल्वो XC40 रिचार्ज से होगा।

फीचर्स 

ऐसा होगा नई RS Q6 ई-ट्रॉन का डिजाइन

ऑडी RS Q6 ई-ट्रॉन का डिजाइन टियर-ड्रॉप जैसा है और फ्रंट लुक नियमित ऑडी Q6 ई-ट्रॉन जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कूप-SUV रूफलाइन होगी। लेटेस्ट कार के केबिन में बदलाव मिलने की संभावना नहीं है। इसमें ऑडी का मानक 12.6-इंच ड्राइवर क्लस्टर और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। साथ ही वैकल्पिक 10.9-इंच यात्री टचस्क्रीन की सुविधा होगी, जो सामने वाले यात्री को वीडियो स्ट्रीम करने, नेविगेशन में बदलाव करने और कार के ऑडियो सिस्टम को नियंत्रित करने की सुविधा देगी।

पावरट्रेन 

पोर्शे कार जैसा होगा पावरट्रेन  

ऑडी SQ6 में चार-पहिया-ड्राइव (FWD) के साथ 490hp की ड्यूल-मोटर है, जबकि RS Q6 में मैकन टर्बो के पावरट्रेन का उपयोग किया जा सकता है। यह 629hp की पावर के साथ 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा का समय लेती है। इसमें RS6 और RS ई-ट्रॉन GT की तर्ज पर विशेष, बोल्ड स्टाइलिंग के साथ बड़े पहिये शामिल होंगे। इसे भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और कीमत एक करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।