V10 इंजन के साथ सामने आई आखिरी ऑडी R8, केवल 333 यूनिट्स ही बनेंगी
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने V10 इंजन के साथ अपनी आखिरी ऑडी R8 GT को पेश कर दिया है। यह लिमिटेड एडिशन कार होगी, जिसे ऑडी R8 V10 GT RWD नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह स्पोर्ट्स कार 5.2-लीटर के V10 इंजन के साथ आती है। अब कंपनी ने इस इंजन को बंद करने का फैसला किया है। इसलिए V10 इंजन के साथ यह ऑडी की आखिरी कार है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है ऑडी R8 GT का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ऑडी R8 GTRWD में कार्बन फाइबर से बनी बेहद आकर्षक एरोडायनामिक बॉडी है। इसमें एक ब्लैक-आउट ट्रैपेज़ॉइडल ग्रिल, ऑडी का ब्लैक-आउट लोगो, फ्रंट स्प्लिटर और स्लीक हेडलैम्प्स दिए गए हैं। साथ ही यह साइड स्कर्ट कवर और 20-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश हुई है। इसके पिछले हिस्से पर "R8 GT" बैज भी लगा है। इसे मैट सुजुका ग्रे, टैंगोरोट मैटेलिक और डेटोना ग्रे मैटेलिक रंगों के विकल्प में पेश किया गया है।
पावरफुल V10 इंजन के साथ आएगी कार
लग्जरी कार ऑडी R8 GT RWD में 5.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 612hp की पावर और 560Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स और रियर-व्हील ड्राइव से जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह कार मात्र 3.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही यह 320 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
ऑडी R8 GT में दिए गए हैं ये फीचर्स
ऑडी R8 V10 जीटी RWD में 2-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ब्लैक बकेट सीट्स के साथ रेड एक्सेंट और सीट बेल्ट, गियर लीवर के नीचे इंडिविजुअल नंबर प्लाक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए कार में नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर और पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
ऑडी R8 V10 GT RWD: कीमत और उपलब्धता
ऑडी R8 V10 GT RWD को 2023 में लॉन्च किया जाएगा। यह एक लिमिटेड एडिशन कार होगी और इसकी केवल 333 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। इसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इन्फो)
इटैलियन कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने पिछले महीने V12 इंजन के साथ अपनी अंतिम एवेंटाडोर LP 780-4 सुपर स्पोर्ट्स कार को अपनी फैक्ट्री से रोल आउट किया है। अब कंपनी इस गाड़ी का उत्पादन नहीं करेगी। इसे बंद करने से पहले लेम्बोर्गिनी ने इस कार को लिमिटेड एडिशन में उतारा था, जिसकी केवल 600 यूनिट्स ही बनाई गई थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। वहीं, भारत में यह इसी साल जून में लॉन्च हुई थी।