Page Loader
ऑडी ने पहली छमाही के बिक्री आंकड़े का किया खुलासा, जानिए कितनी रही 
ऑडी ने पहली छमाही में 2,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी ने पहली छमाही के बिक्री आंकड़े का किया खुलासा, जानिए कितनी रही 

Jul 01, 2025
02:42 pm

क्या है खबर?

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) के दौरान भारतीय बाजार में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने 2025 के पहले 6 महीने में 2,128 लग्जरी कार बेची हैं। यह पिछले साल इस अवधि में बेची गईं 5,816 गाड़ियों की तुलना में बहुत कम है। बिक्री में गिरावट के पीछे कंपनी की ओर से इस साल गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने को बताया जा रहा है।

चुनौती 

कंपनी को कई चुनौतियों का करना पड़ा सामना

भू-राजनीतिक तनाव के बीच कमजोर होती विनिमय दर और बाजार अनिश्चितता जैसी चुनौतियों के बावजूद ऑडी इंडिया आगामी त्योहारी सीजन में बिक्री में सुधार के बारे में आशावादी बनी हुई है। कंपनी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने चुनौतीपूर्ण समय का उपयोग विकास के लिए अपनी नींव को मजबूत करने के लिए किया। उसने प्री-ओन्ड वाहन व्यवसाय ऑडी अप्रूव्ड: प्लस ने 2025 की पहली छमाही में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

प्रयास 

बिक्री बढ़ाने के लिए ये प्रयास 

कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन के बुनियादी ढांचे में प्रगति की है और अपनी 'चार्ज माई ऑडी' पहल के तहत देशभर में 6,500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं। हाल ही में उसने ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है। वह वर्तमान में A4, A6, Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5, Q7, Q8, RS Q8, Q8 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT सहित 12 मॉडल पेश करती है।