ऑडी Q8 फेसलिफ्ट के लिए भारत में शुरू हुई बुकिंग, इस दिन देगी दस्तक
ऑडी ने 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाली Q8 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग खोल दी है। इसे 5 लाख रुपये टोकन राशि पर ऑडी की वेबसाइट या मायऑडी ऐप से बुक कर सकते हैं। नई ऑडी Q8 को 8 रंगों- साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, सैटेलाइट सिल्वर, इमली ब्राउन और विकुना बेज में पेश किया जाएगा। अपडेटेड गाड़ी के इंटीरियर में 4 रंग- ओकापी ब्राउन, सैगा बेज, ब्लैक और पांडो ग्रे मिलेंगे।
नई Q8 के एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
ऑडी Q8 फेसलिफ्ट के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं, जिसमें नए जियोमेट्रिक पैटर्न के साथ नई सिंगल-फ्रेम ग्रिल है। साथ ही, लग्जरी कार में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, नए DRLs सिग्नेचर, 21 से 23-इंच आकार के अलॉय व्हील्स और नए टेल लैंप और OLED लाइटिंग के लिए 4 डिजाइन मिलेंगे। लेटेस्ट कार का केबिन लेआउट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही है, जिसमें सेंट्रल टचस्क्रीन को MIB3 सॉफ्टवेयर के अपग्रेड किया गया है।
ऐसा होगा लग्जरी कार का पावरट्रेन
फेसलिफ्टेड Q8 में 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा, जो 335bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए क्वाट्रो सिस्टम के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स होगा। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है और यह 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। सुरक्षा के लिए लेन परिवर्तन चेतावनी, पैदल यात्रियों से दूरी, HD क्वालिटी में ट्रेफिक लाइट की जानकारी की सुविधा मिलेगी। इस कार की कीमत 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।