Page Loader
वोल्वो EX90 बनाम ऑडी Q8 ई-ट्रॉन: तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV है बेहतर
ऑडी Q8 ई-ट्रोन बनाम वोल्वो EX90

वोल्वो EX90 बनाम ऑडी Q8 ई-ट्रॉन: तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV है बेहतर

लेखन अविनाश
Aug 10, 2023
08:08 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी नई ऑडी Q8 ई-ट्रॉन लाने वाली है। कंपनी इस कार को 18 अगस्त को लॉन्च वाली है। कंपनी ने अब इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 5 लाख रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। देश में इस गाड़ी का मुकाबला वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक कार से होगा, जो पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी गाड़ी बेहतर है।

लुक

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन को मिला है प्रीमियम लुक  

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। वोल्वो EX90 के लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है। साथ ही इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। लुक के मामले में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन थोड़ी बेहतर दिखती है।

पावरट्रेन

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में है अधिक पावरफुल इंजन 

EX90 इलेक्ट्रिक कार में एक बड़े 111kWh की बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ी गई हैं। यह सेटअप 496hp की पावर और 910Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह कार 483 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में 104kWh की बैटरी पैक को जोड़ा गया है। यह सेटअप 496hp की पावर और 973.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 600 किलोमीटर चलेगी।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस में कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन कार मात्र 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 211 किलोमीटर प्रति घंटे है। वोल्वो EX90 की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वहीं यह 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड से चलने में सक्षम है। इन दोनों गाड़ियों में फास्ट चार्जिंग तकनीक फीचर्स जोड़ा गया है, जो चार्जिंग अनुभव को बेहतर बनाएगा।

केबिन

दोनों गाड़ियों में है ये फीचर्स

ग्राहकों को ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में प्रीमियम केबिन मिलेगा, इसमें पैनॉरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। वोल्वो EX90 EV में प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।

कीमत

कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी है बेहतर? 

भारतीय बाजार में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। वहीं वोल्वो भी अपनी EX90 को करीब 1.25 करोड़ रुपये में उतार सकती है। भले ही वोल्वो EX90 एक दमदार गाड़ी है, लेकिन किफायती और अधिक फीचर्स के कारण हमारा वोट ऑडी Q8 ई-ट्रॉन को जाता है।