ऑडी Q4 e-ट्रॉन में लगेगी रिसाइकल ग्लास से बनी विंडशील्ड
लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपनी Q4 e-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार की विंडशील्ड में रिसाइकल ग्लास का इस्तेमाल करेगी। यह ग्लास क्षतिग्रस्त कार की खिड़कियों के रिसाइकल 30 फीसदी पदार्थ से बनाया गया है। अब कंपनी ने 'ग्लासलूप' पायलट प्रोजेक्ट को स्टैंडर्ड प्रोडेक्ट में बदल दिया है। ऑडी बर्लिन में 14-16 जून तक आयोजित ग्रीनटेक फेस्टिवल में इस प्रोजेक्ट की जानकारी देगी। बता दें, अभी तक विंडशील्ड और पैनोरमिक सनरूफ ग्लास को बोतल और इन्सुलेशन को रिसाइकल करके बनाया जाता रहा है।
सितंबर से होगा नई विंडशील्ड का इस्तेमाल
ऑडी ने इस प्रोजेक्ट के लिए रीलिंग ग्लास रीसाइक्लिंग, सेंट-गोबेन ग्लास और सेंट-गोबेन सेकुरिट के साथ साझेदारी की है। नई विंडशील्ड को तैयार करने के लिए कंपनी ने एक साल तक टेस्टिंग की है और अब यह प्रक्रिया स्टैंडर्ड प्रोडक्ट के लिए तैयार है। सितंबर से इस तरह से बनने वाली विंडशील्ड का इस्तेमाल Q4 e-ट्रॉन के प्रोडक्शन में किया जाएगा। ऑडी का कहना है कि वह भविष्य में अपनी गाड़ियों में अन्य और रिसाइकल पदार्थ का इस्तेमाल करेगी।