ऑडी ने पेश किया 10 साल का रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम, इन खरीदारों को मिलेगा फायदा
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए 10 साल का रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि यह केवल 1 अक्टूबर से डिलीवर की गई सभी कारों पर मान्य होगा। इसके तहत पूरे देश में साल के 365 दिन में 24 घंटे मौके पर ही मेंटेनेंस, फ्यूल और अतिरिक्त चाबियों की डिलीवरी, यात्रा या आवास सुविधा, कस्टडी, परिवहन, भंडारण और वाहन की सुरक्षा और टोइंग प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी।
सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "10 साल के लिए कॉम्प्लिमेंटरी रोडसाइड असिस्टेंस के साथ, हम ऑडी में नए उद्योग मानक स्थापित कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि हमारे इस प्रोग्राम से ग्राहकों को ऑडी कारों में परेशानी मुक्त और आरामदायक सवारी करने की सुविधा मिलेगी। रोडसाइड असिस्टेंस सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने ग्राहकों की सहुलियत के लिए टोल-फ्री नंबर- 18001036800 और 18002096800 भी जारी किए हैं।
भारत में लॉन्च होंगे Q8 और SQ8 के अपडेट मॉडल
वर्तमान में, जर्मन कंपनी A4, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक, A6, A8L, ऑडी Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5, ऑडी Q7, Q8 और RS Q8 के साथ इलेक्ट्रिक कारों में ई-ट्रॉन GT, RS ई-ट्रॉन GT, Q8 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन की बिक्री करती है। हाल ही में कंपनी ने ऑडी के Q8 और SQ8 के 2024 मॉडल को कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपडेट के साथ पेश किया था। उम्मीद है जल्द ही इन मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।