ऑडी को लग्जरी कार बिक्री में मिली 33 फीसदी बढ़त, बिकीं 7,000 से ज्यादा कारें
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी को बिक्री के मामले में बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय बाजार में अच्छी सफलता मिली है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 7,027 कारें बेची हैं। यह वित्त वर्ष 2022-23 की 5,275 बिक्री की तुलना में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत ज्यादा है।
2024 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में जर्मन ऑटो दिग्गज 1,046 लग्जरी कारें बेचने में सफल रही है, जो पिछले साल इस अवधि में 1,950 रही थी।
बिक्री में गिरावट
पहली तिमाही में इस कारण आई गिरावट
कंपनी के अनुसार, पहली तिमाही के दौरान सप्लाई चेन में व्यवधान से संबंधित चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसका बिक्री पर असर पड़ा है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "विविध पोर्टफोलियो के दम पर हमने वित्त वर्ष 2023-24 में 33 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में मजबूत मांग बनी हुई है और हम आपूर्ति चुनौतियों से पार पाने के लिए भी तैयार हैं।"
यूज्ड कार
यूज्ड कारों की बिक्री में भी हुआ इजाफा
नई कार बिक्री में बढ़त के साथ यूज्ड कार बिक्री में भी ऑडी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑडी एप्रूव्ड: प्लस ने पिछले वित्त वर्ष में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
जनवरी-मार्च के बीच पहली तिमाही में पुरानी कारों की बिक्री 25 प्रतिशत तक बढ़ी है।
ऑडी को इस साल भारतीय बाजार में सभी लग्जरी कारों की बिक्री 50,000 के पार जाने की उम्मीद है। बता दें, फरवरी में कंपनी ने 52 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की थी।