LOADING...
ऑडी ई-ट्रॉन एक ऐप से सभी चार्जिंग स्टेशनों पर होगी चार्ज, पेश किया नया फीचर 
ऑडी ई-ट्रॉन को चार्ज माई ऑडी के जरिए कई चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज किया जा सकेगा (तस्वीर:ट्विटर@pultzner)

ऑडी ई-ट्रॉन एक ऐप से सभी चार्जिंग स्टेशनों पर होगी चार्ज, पेश किया नया फीचर 

May 17, 2023
08:36 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता ऑडी ने अपनी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार के लिए माय ऑडी कनेक्ट ऐप पर चार्ज माई ऑडी का फीचर पेश किया है। ऑडी इंडिया ने बुधवार को बताया कि इससे ऑडी ई-ट्रॉन EV के मालिक एक ही मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके कई चार्जिंग स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकेंगे। वर्तमान में, 5 चार्जिंग स्टेशन पार्टनर- एर्गो EV स्मार्ट, चार्ज जोन, रेलक्स इलेक्ट्रिक, लायनचार्ज और जीऑन चार्जिंग इस पहल का हिस्सा हैं।

खासियत

अलग-अलग एप्लिकेशन डाउनलोड करने की नहीं होगी जरूरत 

नई सुविधा से ऑडी के ग्राहकों को विभिन्न चार्जिंग स्टेशनों के लिए कई एप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। चार्ज माय ऑडी फीचर से वाहन चालकों को पहले से ही अपने रूट की प्लानिंग करने, रास्ते में पड़ने वाले चार्जिंग स्टेशनों की पहचान करने और उपलब्धता का पता लगाने की सुविधा मिलेगी। इसमें सिंगल पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान का ऑप्शन भी दिया है। कंपनी अगस्त तक पूरे नेटवर्क पर कॉम्प्लिमेंट्री चार्जिंग की पेशकश भी कर रही है।