ऑडी ने शुरू की इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन GT की बुकिंग, जानें क्या है टोकन मनी
ऑडी इंडिया ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार ई-ट्रॉन GT की बुकिंग शुरू कर दी है। संभावना है कि यह अक्टूबर तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आ सकती है। आपको बता दें कि ई-ट्रॉन GT ने फरवरी में वैश्विक स्तर पर शुरुआत की थी और इसे ई-ट्रॉन GT क्वाट्रो और RS ई-ट्रॉन GT में पेश किया गया था। इसे बुक करने के लिए आपको 10 लाख रुपये की टोकन मनी जमा करनी पड़ेगी। आइये पूरी खबर जानते हैं।
मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स हैं शानदार
ऑडी ई-ट्रॉन GT एक चार दरवाजों वाली कूपे है और यह पोर्शे टेक्कन के साथ अपने बेस को साझा करती है। इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, नैरो ORVM और एयरो ब्लेड्स के साथ 19/21-इंच के अलॉय व्हील्स हैं। लाइटिंग फीचर्स के लिए इसमें चौड़े टेललैंप, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और रियर एंड पर एरो शेप की LED लाइटिंग उपलब्ध है। एक ढलान वाली छत, एक स्कल्पटेड हुड और ग्रिल के बजाय ब्रांड का सिग्नेचर ई-ट्रॉन पैटर्न पैनल इसे शानदार लुक देता है।
ई-ट्रॉन GT में है 10.1-इंच की टचस्क्रीन
ऑडी ई-ट्रॉन GT में एक शानदार केबिन है, जिसमें एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, कंपनी की प्री-सेंस सुरक्षा प्रणाली और एक अलर्टिंग सिस्टम है। इसके अलावा GT के इंटीरियर में क्लाइमेट कंट्रोल बटन के साथ 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। फीचर्स के रूप में नैचुरल वॉयस कमांड, ऑडी कनेक्ट सर्विस, एक वाई-फाई हॉटस्पॉट और एक ई-ट्रॉन रूट प्लानर भी दिया गया है।
85kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है इसमें
ई-ट्रॉन GT क्वाट्रो 85kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में ट्विन-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप 469hp, जबकि RS वेरिएंट 590hp की पावर जनरेट करता है। स्टैंडर्ड मॉडल क्वाट्रो मॉडल एक बार चार्ज करने पर 487 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, जबकि इसके RS वेरिएंट 471 किमी की रेंज देने के लिए तैयार किया गया है। ऑडी ई-ट्रॉन GT केवल 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
ये है ऑडी ई-ट्रॉन GT की संभावित कीमत
ऑडी ई-ट्रॉन GT अक्टूबर 2021 तक भारत में स्टैंडर्ड S और RS ट्रिम के साथ लॉन्च होगी। इसकी कीमत की बात करें तो ऑडी ई-ट्रॉन से ई-ट्रॉन GT की कीमत अधिक होने की उम्मीद है, इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की संभावना है। वहीं, ऑडी ई-ट्रॉन की शुरुआती कीमत 99.99 लाख रुपये है। लॉन्चिंग के बाद यह पोर्श टेक्कन को टक्कर देगी, जिसे 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है।