ऑडी ने भारत में पार किया 1 लाख बिक्री का आंकड़ा, जानिए कब की थी शुरुआत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में परिचालन शुरू होने के बाद से बिक्री में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।
2009 से भारत में कारोबार शुरू करने के बाद से 15 सालों के भीतर कंपनी ने कई उतार-चढ़ाव पार किए हैं।
बीते साल 2024 के दौरान भी कंपनी को बिक्री में सालाना 26.67 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। पूरे साल में जर्मन कंपनी ने 5,816 गाड़ियां बेची हैं। 2023 में यह आंकड़ा 7,931 रहा था।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इन 3 सालों में मिली सर्वाधिक बिक्री
2009-2024 के बीच कंपनी की बिक्री में 3 साल ऐसे रहे हैं, जब उसने 10,000 का आंकड़ा पार किया है। 2013, 2014 और 2015 में उसने क्रमशः 10,003, 10,851 और 11,192 गाड़ियां बेची हैं।
2020 में कोराना महामारी से उत्पन्न मंदी से धीरे-धीरे उबरते हुए कंपनी ने 2023 तक बढ़त हासिल की है।
ऑडी स्वीकृत प्लस ने 2024 में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो प्रमाणित पूर्व-स्वामित्व वाली लग्जरी कारों में ग्राहकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
जश्न
कंपनी सफलता का मना रही जश्न
बिक्री में 1 लाख का आंकड़ा पार करने के उपलक्ष्य में कंपनी ने '100 दिनों का जश्न' अभियान आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य ग्राहक जुड़ाव बढ़ाना और ब्रांड वफादारी को बढ़ावा देना है।
बता दें, कार निर्माता की बिक्री में उसके Q8 ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन GT मॉडल का अहम योगदान रहा है।
दूसरी तरफ ICE मॉडल ऑडी Q3, Q5 और Q8 जैसी लग्जरी SUVs भारतीय बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रही हैं।