
ऑडी अपनी कारों के नामकरण की नई रणनीति पर कर रही काम, जानिए कैसे होंगे
क्या है खबर?
जर्मन कंपनी ऑडी अपनी कारों के नए नाम की पहचान देने की तैयारी कर रही है।
इसके तहत कंपनी ICE मॉडल्स को एक विषम संख्या वाला बैज देगी, जबकि इलेक्ट्रिक कारों को सम संख्या बैज से पहचान मिलेगी।
बताया जा रहा है कि ग्राहकों के लिए ICE वाहनों और EV के बीच अंतर करने में आसानी हो, इसके लिए कंपनी यह कदम उठा रही है। हालांकि, लग्जरी कार निर्माता ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
बयान
नए नामकरण को लेकर कंपनी ने ये कहा
इसको लेकर ऑडी के तकनीकी प्रमुख ओलिवर हॉफमैन ने कहा कि इस पहल का एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों को विभिन्न पावरट्रेन की पहचान करने के लिए एक सरल और सीधी संरचना प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि इस रणनीति अपनाने से ग्राहक फ्यूल से चलने वाले मॉडल और EVs के बीच नामों में आसानी से अंतर कर पाएंगे।
हॉफमैन ने बताया कि A6 जैसी फीचर-लोडेड गाड़ी भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनी की भविष्य की योजनाओं का प्रतिनिधित्व करेगा।
नामकरण
ऐसे हो सकता है कारों का नामकरण
इन वाहनों के नाम किस तरह से रखें जाएंगे इसे आप आसानी से इस प्रकार समझ सकते हैं।
माना जाए कि ऑडी 2024 में A6 ई-ट्रॉन नाम से EV पेश करती है, तो इसके मौजूदा ICE मॉडल का नाम A7 रखा जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के नामों के पीछे से ई-ट्रॉन शब्द नहीं हटाने की बात कही है। आगामी A6 बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन भी ई-ट्रॉन शब्द वाले बैजिंग के साथ आएंगे।