ऑडी की कारें 1 मई से होंगी 2.4 फीसदी तक महंगी, ये है कारण
ऑडी इंडिया ने ऑडी कारों की कीमतों में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 मई से लागू होंगी। कंपनी ने ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक की कीमत में 1.6 फीसदी तक, जबकि Q8 सेलिब्रेशन, RS5 और S5 की कीमत 2.4 फीसदी की वृद्धि की है। ऑडी Q3 SUV की शुरुआती कीमत 44.89 लाख से बढ़कर 45.60 लाख रुपये और RS5 की कीमत 1.12 करोड़ से बढ़कर 1.15 करोड़ रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हो सकती है।
कस्टम ड्यूटी और इनपुट लागत बढ़ने के कारण की कीमतों में बढ़ोतरी
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "ऑडी इंडिया अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करती है, लेकिन कस्टम ड्यूटी और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण हमें अपनी कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।" उन्होंने कहा, "हमने विभिन्न स्तरों पर इस प्रभाव को कम करने की कोशिश की, लेकिन वर्तमान स्थिति में कीमत में वृद्धि आवश्यक हो गई है।" बता दें ऑडी की Q8 e-ट्रॉन फेसलिफ्ट लॉन्च होने वाली है।