ऑडी TT फाइनल एडिशन कार आई सामने, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी TT को फाइनल एडिशन वेरिएंट में पेश कर दिया है। कंपनी 25 सालों से इस गाड़ी का उत्पादन कर रही है और अब इस गाड़ी उत्पादन बंद किया जा रहा है। इस चार पहिया वाहन को एक ब्लैक स्टाइलिंग पैक मिलता है, जो बैज, डोर मिरर, रियर स्पॉइलर और टेलपाइप्स में ग्लॉस ब्लैक फिनिश जोड़ता है। इस स्पोर्ट्स कार को कूपे और रोडस्टर नाम से दो वेरिएंट में उतारा गया है।
कैसा है 2023 ऑडी TT फाइनल एडिशन का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2023 ऑडी की लग्जरी कार TT फाइनल एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल जैसे लुक को बरकरार बरकरार रखा गया है। इसमें एक स्कल्पटेड बोनट, ब्लैक-आउट ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, एक फ्रंट स्प्लिटर और नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके किनारों पर ORVMs, फ्रेमलेस विंडो, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके रियर में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और बूट-माउंटेड स्पॉइलर उपलब्ध हैं।
पावरफुल इंजन के साथ आती है गाड़ी
2023 ऑडी TT फाइनल एडिशन में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, चार-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 228hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को "क्वाट्रो" ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह गाड़ी 6.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 278 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
ऑडी TT फाइनल एडिशन में 2-सीटर केबिन मिलेगा
ऑडी TT फाइनल एडिशन में 2-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें लाल रंग के ट्रिम्स के साथ ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, दरवाजे के हैंडल पर लेदर अपहोल्स्ट्री, डोर आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल, कीलेस एंट्री और रेसिंग फिनिश वाली स्पोर्टी सीटें दी गई हैं। यह ओल्फसेन प्रीमियम साउंड सिस्टम और MMI नेविगेशन प्लस इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनेटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
अमेरिका में 2023 ऑडी TT फाइनल एडिशन के कूप वेरिएंट को 41.44 लाख रुपये और रोडस्टर मॉडल को 43.17 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है।
इसी महीने लॉन्च हुई है ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार
इसी महीने ऑडी ने भारत में अपनी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार लॉन्च कर दी है। यह सिंगल फुली-लोडेड ट्रिम में सामने आई है। इस लग्जरी कार को आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आरामदायक केबिन मिला है। इसमें 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 187.4hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। परफॉरमेंस के मामले में यह मौजूदा Q3 से बेहतर है। इसकी कीमत 51.43 लाख रुपये से शुरू है।