
ऑडी ने Q3 SUV और Q3 स्पोर्टबैक को भारत में असेंबल करना शुरू किया
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक कारों को भारत में असेंबल करना शुरू कर दिया है।
ऑडी इंडिया के अनुसार, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) प्लांट में इन कारों काे असेंबल किया जा रहा है।
कंपनी की एंट्री-लेवल ऑडी Q3 SUV और Q3 स्पोर्टबैक को हाल ही में लॉन्च किया गया था। Q3 स्पोर्टबैक को कूपे लुक में अधिक स्टाइलिश विकल्प के रूप में पेश किया है।
कीमत
ऑडी की इन कारों की ये है कीमत
ऑडी Q3 SUV में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कंपनी की Q3 स्पोर्टबैक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 187hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों कार 7.3 सेकेंड में 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती हैं।
Q3 SUV और स्पोर्टबैक की कीमत क्रमश: 44.89 लाख रुपये और 51.43 लाख (एक्स-शोरूम) में है।