भारत में ऑडी A8 L का 2022 वेरिएंट लॉन्च, कीमत 1.29 करोड़ रुपये से शुरू
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटोमेकर ऑडी ने अपनी A8 L सेडान के 2022 वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतार दिया है।
कंपनी ने इस शानदार सेडान को पिछले साल ही पेश कर दिया था। इसमें चार-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई तकनीकी-आधारित सुविधाओं के साथ कॉस्मेटिक अपडेट और शानदार केबिन दिया गया है।
इस कार की बुकिंग मई में ही शुरू हो गई थी, जिसे आप 10 लाख रुपये देकर करवा सकते थे।
आइए इसकी कीमत और फीचर्स जानें।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई ऑडी A8 सेडान में स्लोपिंग रूफलाइन, चौड़ी सिंगल-फ्रेम ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और वाइड एयर स्कूप दिए गए हैं। इनके किनारों पर ORVM, ऐरो कट डिजाइन और 19-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, नए रेक्ड विंडस्क्रीन, नए डिफ्यूज़र और ऐडजस्ट करने योग्य OLED टेललाइट्स कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
अतिरिक्त फीचर्स के रूप में ऑडी A8 में ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स भी दिए गए हैं
इंजन
पावरफुल V6 इंजन के साथ आई है गाड़ी
नई ऑडी A8 सेडान कार में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है जो 335hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 8-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मात्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
फीचर्स
कार में दिए गए हैं ये फीचर्स
ऑडी A8 L में लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ हीटेड और वेन्टीलेटेड सीटें दी गई हैं, रियर में फोल्ड-आउट विंग टेबल के साथ सेंटर कंसोल, चार-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बैंग एंड ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम है।
सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, एक्टिव लेन असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स के रूप में इसमें सॉफ्ट क्लोजिंग डोर, पैनोरमिक सनरूफ, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, एडेप्टिव स्पीड असिस्ट और ट्रैफिक जाम असिस्ट शामिल हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है गाड़ी
भारत में ऑडी A8 L 2022 का सेलिब्रेशन एडिशन 1.29 करोड़ रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, वहीं इसके टेक्नोलॉजी एडिशन 1.57 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है।
न्यूजबाइट्स
ऑटोनॉमस कार बना रही है ऑडी
ऑडी "ग्रैंडस्फेयर" कॉन्सेप्ट कार पर काम कर रही है। इसे फॉक्सवैगन के प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें लंबा रियर सेक्शन और स्लीक LED लाइट्स मिलेंगी।
इसमें लेवल-4 ऑटोमेटेड ड्राइविंग के साथ लाउंज जैसा शानदार केबिन, आरामदायक पोजीशन के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, वर्चुअल डिस्प्ले, ट्रांसपेरेंट छत और एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील के साथ 4-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें 120kWh की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 750 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी