Page Loader
ऑडी A4 सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 
ऑडी A4 सिग्नेचर एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं (तस्वीर: एक्स/@AudiIN)

ऑडी A4 सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत 

Jun 09, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने A4 सिग्नेचर एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। नया स्पेशल एडिशन मॉडल मौजूदा टेक्नोलॉजी ट्रिम पर आधारित है। ऑडी A4 सिग्नेचर एडिशन में फैक्ट्री-फिटेड एक्सेसरीज और डिजाइन में मामूली सुधार किए गए हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील पेडल कैप, नई सजावटी इंटीरियर ट्रिम और एक एरोडायनामिक स्पॉइलर लिप दिया है, जो इसके स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं। दूसरी तरफ स्टैंडर्ड A4 के मुख्य मैकेनिकल और उपकरण पैकेज को बरकरार रखा गया है।

बदलाव 

गाड़ी में किए हैं ये बदलाव 

ऑडी A4 के सिग्नेचर एडिशन में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि इसे मानक मॉडल से अलग किया जा सके। बाहर की तरफ ऑडी रिंग्स डेकल्स, ऑडी लोगो को दर्शाने वाली LED एंट्री लाइट्स और डायनामिक व्हील हब कैप शामिल हैं। मानक मॉडल से अलग करने के लिए अलॉय व्हील्स पर एक विशेष पेंट फिनिश है। अंदर केबिन में प्राकृतिक ग्रे वुड ओक डेकोरेटिव इनले है और एक कस्टम-की कवर और एक फ्रेगरेंस डिस्पेंसर भी शामिल किया है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है सिग्नेचर एडिशन 

सिग्नेचर एडिशन में टेक्नोलॉजी वेरिएंट के समान ही फीचर दिया गए हैं, जिसमें 25.65cm MMI टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस शामिल है। इसके अलावा लग्जरी कार में वॉयस कमांड के साथ नेविगेशन और 19-स्पीकर के साथ बैंग एंड ओल्फसेन 3D साउंड सिस्टम दिया है। साथ ही यह 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर के लिए मेमोरी के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट और 30-कलर ऑप्शन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट फीचर दिया है।

कीमत 

कितनी है इस एडिशन की कीमत?

A4 सिग्नेचर एडिशन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (TFSI) इंजन है, जो 204bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह सेडान 7.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 241 किमी/घंटा है। इसमें 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी है, जो रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ बेहतर माइलेज प्रदान करता है। गाड़ी के इस लिमिटेड एडिशन की भारतीय बाजार में कीमत 57.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।