ऑडी A4 का इलेक्ट्रिक वर्जन 2025 के अंत तक देगा दस्तक, ऐसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी अपनी A4 का इलेक्ट्रिक वर्जन 2025 के अंत तक लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टेस्ला, BMW और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए यह कदम उठाने के लिए मजबूर है।
आगामी इलेक्ट्रिक A4 को नई जनरेशन के ICE मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा और इसका नाम कंपनी की नई रणनीति के हिसाब से A5 होगा। इसका डिजाइन A6 और Q6 ई-ट्रॉन से मिलता-जुलता होने की संभावना है।
प्लेटफॉर्म
नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार
आगामी A5 को ऑडी और पोर्शे की साझेदारी में विकसित किए गए PPE आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा।
ऑडी के तकनीकी प्रमुख ओलिवर हॉफमैन ने कहा कि नये प्लेटफॉर्म में बड़ा फ्रेम मिलेगी, जो डिजाइनरों को पसंद आता है।
इस प्लेटफॉर्म से कार में छोटे ओवरहैंग, लो-प्रोफाइल बॉडीवर्क और तिरछे ग्लासहाउस मिलेंगे, जो इसे ICE मॉडल से अलग करेंगे।
माना जा रहा है कि A4 EV को सेडान और वैगन दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा।
राइडिंग रेंज
मिलेगी करीब 650 किलोमीटर की रेंज
A4 EV में एक्सल के बीच करीब 100kWh क्षमता की अगली जनरेशन की बैटरी मिलेगी।
अनुमान है कि यह एक बार चार्ज करने पर Q6 ई-ट्रॉन SUV की तुलना में अधिक करीब 644 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकती है।
यह मानक 800V चार्जिंग तकनीक से लैस होगी, जो 270kW की अधिकतम दर पर बैटरी को चार्ज करने में सक्षम होगी।
यह इलेक्ट्रिक कार महज 10 मिनट की चार्जिंग से करीब 249.4 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।