ऑडी ने भारतीय बाजार में उतारी नई A4, दमदार इंजन और फीचर्स से है लैस
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी नई कार A4 2021 को लॉन्च कर दिया है।
अब भारतीय ग्राहकों के पास अच्छी लग्जरी कार खरीदने के लिए एक और ऑप्शन उपलब्ध है।
नई A4 2021 एक मिड रेंज की लग्जरी गाड़ी है, जिसके बेस मॉडल की कीमत 42 लाख रुपये से ज्यादा है।
इसे खरीदने से पहले इसके फीचर्स और इंजन के बारे में नीचे से विस्तार में पढ़ लें।
जानकारी
ऐसी है कार की बाहरी खूबसूरती
यह कार कनवर्टिबल रूफ रेल फीचर जैसी सुविधाओं के साथ लॉन्च की गई है। साथ ही इसमें आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है, जो इसे अधिक आकर्षक बना रहा है।
ऑडी के नए A4 मॉडल का व्हीलबेस 2,819mm है।
इस लग्जरी कार में रेन सेंसिंग वाइपर और रियर विंडो डिफॉगर भी लगा हुआ है।
इसमें डे टाइम रनिंग लाइटिंग (DRLs) और कॉर्नरिंग हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स की सुविधा मौजूद है।
केबिन
केबिन है शानदार
ऊपर बताए गए लाइटिंग फीचर्स के साथ-साथ ही इस कार में फ्रंट फॉग लाइट आदि लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
केबिन की बात करें तो इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इतना ही नहीं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ लेटेस्ट ऑडी MMI यूजर इंटरफेस वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है।
जानकारी
किनती है टॉप स्पीड?
बता दें कि यह कार 7.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो नई ऑडी A4 की टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
कार में एक दमदार 2.0 लीटर का नया पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार को स्टार्ट होने के लिए 190bhp की पावर के साथ-साथ 320nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इंजन साच स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आया है।
कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और एक पार्किंग कैमरा दिया गया है।
जानकारी
क्या है कीमत?
नई ऑडी A4 की कीमत 42.34 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 46.67 लाख रुपये तय की गई है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं। इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज C क्लास, BMW 3 सीरीज और जगुआर XE से है।