Page Loader
एथर जल्द लॉन्च करेगी किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी के CEO ने दिए संकेत 
एथर 450S स्कूटर में मौजूदा मॉडल की तुलना में फीचर्स में कटौती की जा सकती है (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर जल्द लॉन्च करेगी किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी के CEO ने दिए संकेत 

Jun 01, 2023
12:52 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपने पोर्टफोलियो में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर जोड़ने की योजना बना रही है। अपकमिंग E-स्कूटर को 450S नाम से उतारा जा सकता है। कंपनी के सह-संस्थापक और CEO तरुण मेहता ने सोशल पोस्ट में इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने S शब्द को 450 बार लिखकर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी का आने वाला स्कूटर 450S होगा।

बैटरी पैक

एथर 450S में मिलेगा छोटा बैटरी पैक 

एथर 450S स्कूटर की कीमत कम करने के लिए फीचर्स में कटौती की सकती है, वहीं इसमें 450X की तुलना में छोटा बैटरी पैक मिलने की संभावना है। 450X में 3.7kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देता है। एथर का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के एंट्री-लेवल वेरिएंट S1 एयर से मुकाबला करेगा। इसकी कीमत एथर 450X से कम होगी, जिसे 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।