एथर फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क के इस्तेमाल पर 1 अगस्त से वसूलेगी पैसा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिकों को कंपनी के फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने पर अब भुगतान करना होगा।
1 अगस्त से महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु में ग्राहकों से 'ग्रिड' फास्ट-चार्जर के उपयोग पर प्रति मिनट 1 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
जनरेशन 1 और जनरेशन 1.5 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिकों और पिछले साल दिसंबर में स्कूटर खरीदने वालों को इस साल के अंत तक EV चार्जिंग स्टेशन की सुविधा फ्री मिलेगी।
कारण
कंपनी ने इसलिए उठाया ये कदम
कंपनी ने चार्जर-हॉगिंग को कम करने के साथ फास्ट चार्जर्स को अधिक सुलभ और ज्यादा आवश्यकता वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए कीमत वसूलने का निर्णय किया था।
कंपनी ने ग्रिड से 15-AMP के सॉकेट को भी हटा दिया है, जो अकसर दूसरी कंपनी के स्कूटर मालिकों के उपयोग में आ रहा था।
ग्राहक अब यहां चार्जिंग स्थिति की जांच कर सकेंगे और एथर स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से ग्रिड उपयोग के लिए भुगतान भी कर सकेंगे।