
एथर ने स्कूटर के डैशबोर्ड को रीबूट करने बताया तरीका, इमरजेंसी मैसेज से आई परेशानी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने मंगलवार को सरकार की ओर से जारी किए गए इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट मैसेज मिलने के बाद ग्राहकों को अपने स्कूटर के डैशबोर्ड को रीबूट करने की सलाह दी है।
इसके लिए कंपनी की ओर से अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए एक यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट किया है।
इसके माध्यम से कंपनी के स्कूटर मालिक आसानी से डैशबोर्ड को रीबूट कर सकते हैं।
बयान
कंपनी ने ग्राहकों को दिया ये सुझाव
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने कहा कि एथर स्कूटर मालिक को दोनों ब्रेक दबाकर और फिर 10 सेकेंड के लिए स्टार्ट स्विच दबाकर स्कूटर डैशबोर्ड को रीबूट करना होगा।
कंपनी ने एक्स हैंडल पर लिखा है, "अगर, आपके डैशबोर्ड ने मैसेज के बाद काम करना बंद कर दिया है... तो इस तरीके से यह सामान्य तरह से बहाल हो जाना चाहिए।"
बता दें, कंपनी ने हाल ही में एथर 450X ग्राहकों के लिए एक नया OTA अपडेट जारी किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये कंपनी की पोस्ट
🚨 #EmergencyAlert Update 🚨
— Ather Energy (@atherenergy) October 12, 2023
You may have received the Indian Government's Emergency Alert test message on your scooter dashboard.
If your dashboard stopped responding following the message, you can reboot it by holding both brakes & the start switch for 10 seconds. This should… pic.twitter.com/Ydfa9C7Mr3