Page Loader
एथर ने स्कूटर के डैशबोर्ड को रीबूट करने बताया तरीका, इमरजेंसी मैसेज से आई परेशानी 
एथर ने स्कूटर के डैशबोर्ड को रीबूट करने बताया तरीका है (तस्वीर: एक्स/@tejajackie)

एथर ने स्कूटर के डैशबोर्ड को रीबूट करने बताया तरीका, इमरजेंसी मैसेज से आई परेशानी 

Oct 12, 2023
09:34 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने मंगलवार को सरकार की ओर से जारी किए गए इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट मैसेज मिलने के बाद ग्राहकों को अपने स्कूटर के डैशबोर्ड को रीबूट करने की सलाह दी है। इसके लिए कंपनी की ओर से अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए एक यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट किया है। इसके माध्यम से कंपनी के स्कूटर मालिक आसानी से डैशबोर्ड को रीबूट कर सकते हैं।

बयान 

कंपनी ने ग्राहकों को दिया ये सुझाव 

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने कहा कि एथर स्कूटर मालिक को दोनों ब्रेक दबाकर और फिर 10 सेकेंड के लिए स्टार्ट स्विच दबाकर स्कूटर डैशबोर्ड को रीबूट करना होगा। कंपनी ने एक्स हैंडल पर लिखा है, "अगर, आपके डैशबोर्ड ने मैसेज के बाद काम करना बंद कर दिया है... तो इस तरीके से यह सामान्य तरह से बहाल हो जाना चाहिए।" बता दें, कंपनी ने हाल ही में एथर 450X ग्राहकों के लिए एक नया OTA अपडेट जारी किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये कंपनी की पोस्ट