एथर ने जल्दी सर्विस के लिए शुरू किया एक्सप्रेसकेयर सर्विस प्रोग्राम, मिलेगा यह फायदा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने नया एक्सप्रेसकेयर सर्विस प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस में लगने वाले समय को कम करता है। एथर एक्सप्रेसकेयर एक जल्दी सर्विस का विकल्प प्रदान करता है, जिसमें ग्राहक 60 मिनट में अपने स्कूटर की सर्विस करा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि एक घंटे के भीतर की जाने वाली इस सर्विस की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एक्सप्रेसकेयर के लिए करना होगा अतिरिक्त भुगतान
EV निर्माता का कहना है कि नई एक्सप्रेसकेयर पहल के माध्यम से त्वरित और सुचारू सर्विस अनुभव के लिए ग्राहक के समय को महत्व दिया गया है। इसमें 60 मिनट में व्यापक सर्विस पूरा करने के लिए स्कूटर पर एक साथ काम करने वाले 2 कुशल मैकेनिक होंगे। इसके साथ ही देरी से बचने के लिए ग्राहकों को पहले से सर्विस बुक कराने की सुविधा भी दी गई है। एक्सप्रेसकेयर सर्विस के लिए 125-150 रुपये का अधिक भुगतान करना होगा।
कंपनी सर्विस का करेगी विस्तार
एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, "ग्राहकों के सर्विस अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हम एक्सप्रेसकेयर की शुरुआत कर रहे हैं, जो त्वरित सर्विस सुनिश्चित करेगा।" कंपनी ने शीर्ष 11 शहरों में 20 एक्सप्रेसकेयर सर्विस सेंटर्स से इस सुविधा की शुरुआत की है और मार्च, 2024 तक इसे 50 आउटलेट तक बढ़ाने की योजना है। बता दें, वर्तमान में एथर के भारतीय लाइनअप में 450S, एथर 450X और 450 एपेक्स स्कूटर शामिल हैं।