एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मई में मिली शानदार सफलता, बेची 15,256 यूनिट्स
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने मई के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।
EV निर्माता ने सालाना आधार पर शानदार 357 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 15,256 यूनिट्स बेची हैं, जबकि 2022 के इसी महीने में कंपनी ने 3,787 यूनिट्स की बिक्री की थी।
मई की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में ओला इलेक्ट्रिक पहले, TVS दूसरे और एथर एनर्जी तीसरे पायदान पर रही है।
कीमत वृद्धि
एथर ने बढ़ाई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत
एथर एनर्जी का कहना है कि बिक्री में इजाफा जून से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ने के कारण भी हुआ है।
सरकार ने FAME-II के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है।
इसके बाद, एथर ने 1 जून से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में 30,000 रुपये की वृद्धि की है।
अब 450X की कीमत 1.45 लाख रुपये और 450X प्रो पैक की 1.65 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) हो गई है।