
एथर रिज्टा S वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिले नए फीचर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा लाइनअप का विस्तार करते हुए नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह रिज्टा S 3.7kWh बैटरी पैक से लैस है। रिज्टा Z 2.9kWh वेरिएंट से ऊपर रखा गया है। एथर रिज्टा S अतिरिक्त सुविधाओं और बढ़ी हुई रेंज के साथ आता है। नया वेरिएंट को रिज्टा स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार जाने की खुशी में उतारा गया है। इसे 6 अप्रैल, 2024 को लॉन्च किया गया था।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नया वेरिएंट
नए एथर रिज्टा S में 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज है, जिसे 22-लीटर फ्रंक के साथ बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 7-इंच डीपव्यू डिस्प्ले मिलती है। सुरक्षा के लिए ऑटोहोल्ड, फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टो एंड थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माई स्कूटर और एलेक्सा स्किल्स हैं और OTA अपडेट प्राप्त करने में सक्षम है। स्कूटर फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क एथर ग्रिड तक पहुंच के साथ आता है, जो देशभर में 3,900 से अधिक चार्जिंग पॉइंट तक फैला हुआ है।
कीमत
इतनी है स्कूटर की कीमत
नए वेरिएंट में 3.7kWh का बैटरी पैक है, जो पहले रिज्टा Z 3.7kWh वेरिएंट में उपलब्ध था। बड़े बैटरी पैक के साथ यह एक बार चार्ज करने पर 159 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह कंपनी के व्यापक वारंटी कार्यक्रम 'एथर आठ 70' के विकल्प के साथ आता है, जो 8-वर्ष या 80,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करता है। इसकी कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह TVS i-क्यूब, बजाज चेतक और हीरो विदा से मुकाबला करेगा।