
एथर का फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा टेस्टिंग करते आया नजर, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
एथर एनर्जी के आगामी फैमिली स्कूटर रिज्टा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट म्यूल आवरण में छिपा होने के बावजूद इसके कई फीचर्स का पता चलता है।
यह मौजूदा एथर 450X लाइनअप की तुलना में आकार में बड़ा नजर आता है। एथर रिज्टा में बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया और साथ ही एक लंबी सीट मिलेगी।
इस दोपहिया वाहन का डिजाइन भी पुराने जमाने के स्कूटरों से मेल खाता हुआ है और यह TVS i-क्यूब को टक्कर देगा।
खासियत
स्कूटर में सामान रखने की मिलेगी पर्याप्त जगह
एथर के इस फैमिली स्कूटर की राइडर और पीछे बैठे यात्री और वजन के साथ टेस्टिंग की जा रही है। इससे लगता है कि स्कूटर में लंबी आरामदायक सीट और सामान रखने के लिए पिनियल भी शामिल होगा।
साथ ही रिज्टा में एक हॉरिजॉन्टल बार-प्रकार की हेडलाइट, टेललैंप, फुल-LED लाइटिंग, फुली डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा रियर ग्रैब रेल के साथ 12-इंच के फ्रंट और रियर व्हील होंगे।
राइडिंग रेंज
अधिक रेंज वाला मिलेगा बैटरी पैक
रिज्टा में नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मौजूदा 450X स्कूटरों की तुलना में बेहतर और उच्च रेंज की पेशकश करने के साथ हाइवे पर अच्छी स्पीड भी देने में सक्षम होगा।
ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट होगी।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 1.25-1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।