एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने से होगा महंगा, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अगले महीने से अपने पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की कीमत में इजाफा करने जा रही है। डीलर सूत्रों के अनुसार, 1 जनवरी से एथर रिज्टा की कीमत 4,000 रुपये से 6,000 रुपये तक बढ़ेगी। यह स्कूटर 3 वेरिएंट- S, Z 2.9 और Z 3.7 के साथ 7 रंग विकल्पों में उपलब्ध है। कीमत में वृद्धि से पहले फ्लिपकार्ट इस स्कूटर पर शानदार ऑफर भी दे रही है।
इन सुविधाओं से लैस है रिज्टा
एथर रिज्टा स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील, पीछे 130mm ड्रम ब्रेक के साथ आगे 200mm डिस्क ब्रेक और इंडीकेटर्स सहित सभी लाइट्स LED यूनिट हैं। रिज्टा का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, सीट की ऊंचाई 780mm और पिलियन सीट की ऊंचाई 840mm है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 22-लीटर फ्रंक स्पेस के साथ 34-लीटर अंडर-सीट बूट स्पेस और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 7-इंच डिस्प्ले की सुविधा दी गई है।
इतनी है रिज्टा की कीमत
एथर रिज्टा में 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 105 और 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसमें PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो महज 3.7 सेकेंड में रफ्तार को 0-40 किमी प्रति घंटा पहुंचा देती है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। इसकी कीमत 1.10 लाख से 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह TVS i-क्यूब, ओला S1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा।