Page Loader
नया एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 146 किलोमीटर
लॉन्च हुआ नया एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर (तस्वीर: एथर)

नया एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 146 किलोमीटर

लेखन अविनाश
Jul 19, 2022
05:19 pm

क्या है खबर?

एथर एनर्जी ने भारत में तीसरी पीढ़ी का अपना बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X लॉन्च कर दिया है। यह 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्ग-रेंज वर्जन है, जो एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। 2020 में भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला अपडेटेड मॉडल है। स्कूटर में 3.7kWh बैटरी पैक और 6kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।

डिजाइन

कैसा है स्कूटर का लुक?

एथर 450X का डिजाइन इसे मौजूदा मॉडल के सामान ही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 7.0 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। दोपहिया वाहन में प्रीमियम MRF टायरों के साथ 12 इंच के मिक्स्ड मेटल के एलाय व्हील्स दिए गए हैं।

फीचर्स

स्कूटर में शामिल किए गए हैं ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नए एथर 450X में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और चार राइडिंग मोड- इको, राइड, स्पोर्ट और व्रैप दिए गए हैं। साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें वैकल्पिक टायर प्रेशर मोनेटरिंग सिस्टम (TPMS) भी उपलब्ध है।

पावरट्रेन

सिंगल चार्ज में देगा 146 किलोमीटर की रेंज

लेटेस्ट स्कूटर 450X एक 6kW के PMS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो एक बड़े 3.7kWh, IP67-रेटेड, लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। यह सेटअप एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। मौजूदा 2.9kwh बैटरी की क्षमता वाला एथर 450 प्लस फुल चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज देता है। यह इको और नॉर्मल मोड में आता है, जो क्रमश: 70 किमी और 60 किमी की रेंज देते हैं।

जानकारी

क्या है इस स्कूटर की कीमत?

भारतीय बाजार में नए एथर 450X को 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन या देश भर में डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है। इसी क्रम में हीरो ने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये के नए निवेश को मंजूरी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि एथर एनर्जी में हीरो के पहले से 34.8 फीसदी शेयर हैं। हीरो 2016 से एथर में शुरुआती निवेशकों में से एक रही है और कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार है।