एथर ने बैटरी के लिए पेश की विस्तारित वारंटी, जानिए क्या मिलेगा फायदा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए विस्तारित बैटरी वारंटी पैकेज की घोषणा की है। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वालों की बैटरी खराबी होने की चिंता कम होगी। क्योंकि, EV की लागत में 70 फीसदी हिस्सेदारी बैटरी की होती है और इसे बदलवाना काफी महंगा होता है। इसके तहत इस 8 साल की वैकल्पिक वारंटी के अलावा, EV निर्माता 5 साल की मानक वारंटी भी प्रदान करती है।
नए वारंटी पैकेज में मिलेगा यह फायदा
इस वारंटी पैकेज में 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक बैटरी खराब होने पर फ्री में बदली जाएगी। यह कवरेज वारंटी अवधि के दौरान बैटरी की हालत को 70 प्रतिशत तक बेहतर बनाए रखेगा। यह वारंटी स्कीम ग्राहक लाभों के साथ निर्माण दोष, दावों की ऊपरी सीमा और दावा अस्वीकृति जैसे मामलों का भी समाधान करेगी। यह वारंटी 4,999 रुपये में 450 सीरीज और एथर रिज्टा पर उपलब्ध है। यह प्रो पैक के साथ 3 साल का ऐड-ऑन है।
इन स्थितियों में खारिज नहीं होगा वारंटी क्लेम
कंपनी यह भी दावा कर रही है कि बैटरी सेल के डीप डिस्चार्जिंग के कारण दावे खारिज नहीं किए जाएंगे, भले ही यूजर स्कूटर को लंबे समय तक बिना चार्ज किए या बिना चलाए रखता है। एथर रिज्टा की कीमत 1.09 लाख से शुरू होकर 1.46 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ एथर 450 S वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक एथर 450X वेरिएंट की 1.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।