Page Loader
एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दिया जा सकता है डॉट चार्जर 
एथर के 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में पोर्टेबल चार्जर के लिए अलग से भुगतान करना पड़ सकता है (तस्वीर:एथर एनर्जी)

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दिया जा सकता है डॉट चार्जर 

May 03, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपने एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप-स्पेक में वॉल-माउंटेड डॉट चार्जर को अनिवार्य कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, डॉट चार्जर अब मानक उपकरण का हिस्सा होगा और जो ग्राहक पोर्टेबल चार्जर लेना चाहेगा, उसे इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। अभी तक ग्राहकों को डॉट चार्जर और पोर्टेबल चार्जर में से किसी एक को खरीदने का विकल्प मिलता है। EV स्कूटर को एथर ग्रिड चार्जिंग नेटवर्क से भी चार्ज किया जा सकता है।

चार्जर 

डॉट चार्जर से केवल स्कूटर ही हो सकता है चार्ज 

एथर के डॉट चार्जर का सबसे बड़ा फायदा है कि इसे साथ ले जाने का झंझट नहीं रहता है। यह सभी आवश्यक इंस्टॉलेशन एक्सेसरीज के साथ आता है, जिसे कंपनी द्वारा और किसी इलेक्ट्रीशियन से इंस्टॉल कराया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी कमी ये है कि एक विशिष्ट स्कूटर ID से जुड़ा होने के कारण केवल एक स्कूटर के साथ ही काम करेगा। हालांकि, एथर हेल्पलाइन से संपर्क कर चार्जर को दूसरी ID से जोड़ने का विकल्प भी है।